किसानों के खाते में पहुंच रही है किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पीएम सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी राहत दी है। उन्होने योजना की आठवी किस्त का हस्तांतरण ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया है ।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया है कि पीएम सम्मान निधि योजना के तहत चंदौली जिले के दो लाख से अधिक किसानों के खाते में एक से दो दिन के अंदर दो-दो हजार रुपये पहुंच जाएंगे। जिससे किसानों को आगामी खरीफ की फसल के बोआई में काफी सहूलियत मिलेगी।
इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती ने बताया कि जिले में कुल 205919 किसान पीएम सम्मान निधि योजना के तहत पात्र पाए गए है। इन किसानों के खाते में शुक्रवार से ही पीएम सम्मान निधि की आठवीं किस्त भेजी जा रही है।
जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती ने कोविड संक्रमण को देखते हुए किसानो से कहा कि किसान खेती की तैयारियों के दौरान विशेष ऐतिहात बरतें साथ ही खरीफ की बोआई के लिए उन्नत और प्रमाणिक बीज खरीदें। इसके अलावा हरी खाद तैयार करने के लिए जिले के सभी राजकीय बीज गोदामों पर ढ़ैंचा की बीज उपलब्ध कराया गया है। किसान खेत में फसल की बोआई से पहले ढैंचा की बीज छिड़क दें। ताकि फसल की बोआई से पहले ढैंचा की जोताई करने से जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ जाएगी और फसल की पैदावार अधिक होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*