जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टिकट नहीं मिला तो भी कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले को 5 लाख देकर मदद करेंगे छब्बू पटेल

चंदौली समाचार से खास बातचीत करते हुए साफ-साफ कहा कि पार्टी अगर उन पर भरोसा करती है और टिकट देती है तो वह दमदारी के साथ अबकी बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे
 
पूर्व विधायक ने किया बड़ा ऐलान, भाजपा को हराने के लिए 5 लाख देने को तैयार हो गए हैं छब्बू पटेल

चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से 3 बार जीत हासिल करके हैट्रिक लगाने वाले भाजपा के इकलौते विधायक छब्बू पटेल फिलहाल बहुजन समाज पार्टी होते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं और वह कांग्रेस पार्टी के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और यह माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी भी उनको उनके अनुभव को देखते हुए वरीयता देगी।

पूर्व विधायक छब्बू पटेल ने चंदौली समाचार से खास बातचीत करते हुए साफ-साफ कहा कि पार्टी अगर उन पर भरोसा करती है और टिकट देती है तो वह दमदारी के साथ अबकी बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और यह सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में डालने की भरपूर कोशिश करेंगे, लेकिन किसी कारण बस अगर पार्टी उनकी उम्मीदवारी को दरकिनार करते हुए किसी और उम्मीदवार को टिकट देती है तो वह उस उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से 5 लाख रूपए देने को तैयार हैं।

छब्बू पटेल ने इसके लिए पार्टी के अन्य दावेदारों व पार्टी के पर्यवेक्षकों के सामने चर्चा करके ऐलान कर दिया है। इससे पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एक साथ जुट कर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

 छब्बू पटेल ने कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक को हराना और मुगलसराय विधानसभा सीट को कांग्रेस की झोली में डालना है। इसलिए वह पार्टी के हर निर्णय को मानने को तैयार हैं। अब यह बात पार्टी को तय करनी है कि वह किसे मजबूत प्रत्याशी मानकर मुगलसराय विधानसभा का टिकट देती है।

 छब्बू पटेल ने कहा कि वह पुराने कांग्रेसी थे और प्रियंका गांधी की पहल पर एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता हासिल की है। अब वह इसी पार्टी में रहकर अपने इलाके की सेवा करना चाहते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*