जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिंचाई विभाग की उदासीनता किसान परेशान, लगातार डूब रही है फसल

 

चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के इलाके में स्थित ग्राम सभा घोसवां, बरहनी व जेवरियाबाद के पीछे तो सिंचाई विभाग हाथ धोकर पड़ गया है। अभी एक सप्ताह पहले मेन कैनाल ओवरफ्लो होने के कारण रोपाई की हुयी फसल जलमग्न हो गयी थी। वहीं फिर आज पुनः आज उन्हीं स्थानों पर मेन कैनाल ओवरफ्लो होनी शुरू हो गयी है।

  किसान नेता रतन कुमार सिंह ने कहा कि मजेदार तथ्य यह है कि तब से आज तक अपने कैनाल के दुर्गति पर सिंचाई विभाग का कोई भी सक्षम अधिकारी मौका मुआयना करने तक नहीं गया।

 आज जब स्थानीय किसानों ने जिलाधिकारी से मोबाइल पर शिकायत कि तब अधिशासी अभियन्ता ने नहर कम कराने के आश्वासन के साथ अपने कर्तव्य का इतिश्री समझ लिया, जबकि नहर के दयनीय पोजीशन के बाद भी किसके आदेश पर नहर अपने क्षमता से अधिक पानी चलाया और उसके साथ क्या विभागीय कार्रवाई होगी यह यक्ष प्रश्न निरूत्तर है ?

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*