भूमिधरी बचाओ किसान मजदूर समिति के बैनर तले किसानों ने दिया धरना
एक दर्जन गांव के किसानों ने दिया धरना
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रायल ताल की जमीन का भी उठाया मुद्दा
चंदौली जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भूमिधरी बचाओ किसान मजदूर सघर्ष समिति द्वारा प्रभावित ग्राम बरंगा, पंचदेवरा, जमुनीपुर, दिघवट, फेसुडा, (तेन्दुहान) दुधारी, कल्याणपुर, ग्राम मौजा बरंगा परगना बढ़ावल तहसील सकलडीहा जनपद चन्दौली के सभी किसान बिछियां धरना स्थल पर उपस्थित होकर धरना दिया।
धरने के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसे सदर तहसीलदार चित्रसेन और सदर थाना प्रभारी गगन राज सिंह के द्वारा बिछिया धरना स्थल पर उपस्थित होकर लिया गया।
बताते चलें कि वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप तिवारी ने कहा कि इन सभी गांव के किसानों को एकजुट होकर अपनी जमीन को बचाने के लिए एक बडे़ आंदोलन की आवश्यकता है। बिना आंदोलन के इस तानाशाही सरकार में अपनी जमीनों को बचाना असंभव है।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष रंकज सिंह ने कहा कि इन सभी गाँव के किसानों की जमीनों पर चार पुस्तों से खेती करते चले आ रहे हैं और सभी किसानों का मूल भूमिधारी के रूप में नाम दर्ज है। उसके बाद भी किसानों को उपजिलाधिकारी सकलडीहा जनपद चंदौली द्वारा नोटिस भेजा गया कि इन सभी गांव की जमीन ताल की जमीन है, जो सरासर गलत है। किसानों की बात सुने बगैर जमीन खाली करने का आदेश कर दिया गया है।
बरंगा के प्रभावित किसान श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि आधार वर्ष जारी खतौनी फसली वर्ष 1356 व 1359 ही आधार वर्ष होना चाहिए। किसानों के जमीनों की खतौनी व आकार पत्र 41-45 की नकल ना ही जारी किया जा रहा है। बतौर सरकार द्वारा सारे अभिलेख को सील कर दिया गया है, जिससे सभी गांव के किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन व रोष प्रदर्शन के लिए बाध्य हो रहे हैं। सरकार इन सभी किसानों की समस्या को जल्द से जल्द दूर नहीं करती है तो यह आंदोलन पंजाब और हरियाणा की तरफ रुख करने के लिए बाध्य होगा।
इस मौके पर मंडल महासचिव विभूति नारायण तिवारी, जिला महासचिव राजबहादुर सिंह, सकलडीहा ब्लाक अध्यक्ष मनोज यादव, किस्मत यादव, शशिकांत सिंह, कृष्णानंद राय, विनोद पांडे, भगावन राम, छैबर बनवासी, साजन पांडे, जगदीश चौहान, नरेंद्र यादव, धीरेंद्र सिंह, जयप्रकाश पांडेय, घनश्याम, रवि शंकर, कमला, वशिष्ठ, राजकुमार आदि किसान उपस्थित रहे । सभा की अध्यक्षता जितेन्द्र प्रताप तिवारी और संचालन श्रवण राय ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*