जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल निकासी की समस्या को लेकर किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन

 


चंदौली जिले के कोरी गांव के समीप चल रहे रिग रोड कार्य के दौरान सिचाई के लिए नीचे से पाइप डालने को लेकर किसानों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। कार्य करा रहे सुपरवाइजर ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तब जाकर किसान शांत हुए। 


आप को बता दें कि इन दिनों रिग रोड का कार्य जोरों पर चल रहा है। किसानों ने कहा शुरुआत के दिनों में जब किसानों से जमीन ली जा रही थी तो अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया था कि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। लेकिन इन दिनों जो कार्य चल रहा है उसमें ऐसी स्थिति नहीं बन रही है। कोरी गांव के समीप जहां पाइप डालने की बात थी वहां इन दिनों मिट्टी व अन्य सामग्री डालकर सड़क बनाई जा रही है। 


किसानों का आरोप है कि अगर पानी निकासी के लिए पाइप का इंतजाम नहीं किया गया तो हर फसल जल निकासी व सिचाई कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सैकड़ों एकड़ खेत फसल की बोआई से वंचित रह जाएंगे। 


किसानों ने चेताया जल्द ही कार्यदाई संस्था द्वारा किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कार्य रोककर आंदोलन होगा। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों मे जयप्रकाश यादव, कमला यादव, गोपाल तिवारी, नंदू यादव, रामा यादव, अनिल यादव, गिल्ली यादव आदि लोग शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*