नगर पंचायत के नाले का पानी नहर में गिराए जाने का विरोध, किसानों ने किया जमकर विरोध
गंदे पानी को नहर में गिराने का विरोध
नहर में गिर रही गंदगी के खिलाफ किसान करेंगे आंदोलन
नगर पंचायत व सिंचाई विभाग को चेतावनी
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी पुलिया के पास नहर में नगर पंचायत के नाले का पानी गिराए जाने को लेकर किसानों व कांग्रेस नेता द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और जिला प्रशासन तथा नगर पंचायत के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को चेतावनी दी गई कि यदि इस नाले का पानी नहर में आना बंद नहीं किया जाएगा तो एक उग्र आंदोलन के लिए किसान मजबूर होंगे।
बता दें कि नगर पंचायत सैयद राजा के उत्तरी बाजार के नाले का पानी नहर में गिराया जा रहा है, जिसको देखकर अपने आप में खुद ही अंदाजा लगा सकता है कि कितनी गंदगी एवं कूड़ा नाले के जरिए नहर के पानी में गिराया जा रहा है। यह पानी जब किसानों खेत में जाएगा तो उनकी फसल को नष्ट करने तथा उनकी जमीन को उपजाऊ के बजाय बंजार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
नाले में गंदे पानी की आशंका को लेकर किसानों द्वारा गेहूं की फसल की बुवाई से पहले नहर को साफ करने तथा इस नाले के पानी को बंद करने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर पंचायत के अधिकारियों को चेतावनी देने की कोशिश की गयी है और कहा गया कि यदि इस पानी को नहीं रोका जाएगा तो आने वाले दिनों में किसान यूनियन तथा यहां के किसानों के द्वारा जमकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, क्योंकि प्रदेश की सरकार तथा केंद्र की सरकार किसानों की दुगनी करने में लगी है। वही नगर पंचायत के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि किसानों की आय खत्म करने में किसी प्रकार का कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
जिले में कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की भी मौन समर्थन प्राप्त है, जिसके कारण नहर में अब नाले का पानी भी गिरना शुरू हो गया है। वहीं किसानों ने यह भी कहा कि यदि कोई आम जनता द्वारा नहर में हैंडपंप का पानी भी गिराया जाता है, तो सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उनके ऊपर कार्यवाही कर देते हैं और यह गंदगी से भरा पानी 24 घंटा नहर में गिराया जाता है, तो इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के आंख व कान दोनों बंद किए हुए हैं।
किसानों व कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि हम लोगों द्वारा चेतावनी देकर इनकी आंख खोलने का काम किया जा रहा है। यदि उनकी इस चेतावनी से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो आगे उग्र आंदोलन भी किसानों के द्वारा किया जाएगा।
इस दौरान कांग्रेस में नेता रजनीकांत पांडेय ने कहा कि यह नगर पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सोची समझी रणनीति है, क्योंकि यह जब पानी नहर में जोड़ा जा रहा था। तभी किसानों द्वारा विरोध किया गया और उसे समय केवल बरसात के पानी निकालने की बात कही गई थी लेकिन अब यह नाले का पानी बाहर जा रहा है, जिससे किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है।
इस दौरान किसान यूनियन के नेता रामानंद यादव ने भी जिला प्रशासन व नगर पंचायत के अधिकारियों को चेतावनी दी कि वह किसान के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें नहीं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है।
इस दौरान रजनीकांत पांडेय, रामानंद सिंह यादव, मुनीर खान, सरफराज खान, जोगिंदर यादव, कलेक्टर यादव, शरीफ अंसारी, उपेंद्र चौहान, मनीष सोनकर, पिंटू यादव, वकील यादव, पप्पू यादव, मुन्ना पासवान, दिनेश चौहान और रामवचन मौर्य सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*