जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फाइलेरिया माह की तैयारी शुरू, जून महीने में चलेगा अभियान

प्राथमिक स्वास्थ्य बरहनी पर सी एच ओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक  जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी पी के शुक्ला ने बताया कि प्रथम चरण मे बरहनी के तीस गांवों मे फाइलेरिया अभियान चलाया जाना है।
 

चंदौली जिले के बरहनी विकास खण्ड में आगामी माह जून मे फाइलेरिया माह मनाया जाएगा।एक जून से तीस जून तक चलने वाले अभियान को सफल बनाने मे स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

इस अभियान के बारे में शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य बरहनी पर सी एच ओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक  जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी पी के शुक्ला ने बताया कि प्रथम चरण मे बरहनी के तीस गांवों मे फाइलेरिया अभियान चलाया जाना है।घर घर चलाए जाने वाले अभियान मे विशेष किट से धूप मे नहीं छाया में जांच किया जाना है। जांच पॉजिटिव आने पर पुन: रात्रि मे मरीज का जांच किया जाएगा।बताया कि बरहनी मे पूर्व मे जांच परिणाम बेहतर रहा है।कहा कि फाइलेरिया के रोकथाम के लिए मरीज को दी जाने वाली आवश्यक तीन दवाएं स्वस्थ व्यक्ति भी सेवन कर सकता है ऐसा करने से फाइलेरिया से रोकथाम संभव है।

मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि आगामी माह मे चलाए जाने वाले विशेष अभियान से पूर्व बरहनी के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर फाइलेरिया से संबघित सभी दवाएं सहित अन्य जरुरी चीजें उपलब्ध करा दी गई हैं।सभी सी एच ओ व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को शनिवार को आवश्यक जानकारी साझा की गई।इस अवसर पर डब्लू एच ओ से डाक्टर निशांत,सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव लैब टेक्नीशियन चंद्रगुप्त,एची ओ सूर्यप्रकाश, संजय,रोशन अली,नंदलाल,सुदामा सहित अन्य मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*