महिला ने बिहार के डॉक्टर पर लगाया रेप करने का आरोप, मुकदमा दर्ज कर शुरू हुई तलाश
चंदौली जिले के सदर कोतवाली नरसिंहपुर गांव में नशे में धुत युवती को नेशनल हाईवे 2 घर छोड़कर भागने वाले डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिहार के रहने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए बिहार पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
बताते चलें कि सड़क के किनारे नशे की हालत में मिली महिला को यूपी डायल 112 की पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उस मामले में जांच पड़ताल की जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया कि बिहार के रहने वाले एक डॉक्टर द्वारा उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर कार में ले जाते समय शराब व नशीला सामान पिलाकर दुष्कर्म किया गया। कार में सवार दो अन्य लोगों द्वारा उन्हें जबरन शराब पिला कर दुष्कर्म में सहयोग किया गया।
तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि महिला के बताए गए बयान के अनुसार डॉ बिहार प्रदेश का रहने वाला डॉक्टर है.. इसलिए इस मामले को बिहार पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
वहीं बताते देखी महिला अपने भरण पोषण करने के लिए आर्केस्ट्रा में काम करती थी, जो कि डॉक्टर के यहां नर्स का काम करने के लिए बिहार जा रही थी। तभी उसके साथ ऐसा दुष्कर्म किया गया है।
इस संबंध में सदस्यों ने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*