अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में भी विरोध के स्वर फूट रहे हैं। अभद्र टिप्पणी से नाराज अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यालय पर जुलूस निकाला। समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अंत में कोतवाली पहुंचकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मऊ के प्रमासपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
कार्यकर्ताओं ने कहा मऊ के प्रगतिशील मानव समाज पार्टी (अनुसूचित जाति) के जिलाध्यक्ष रंपत राम ने समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की है। समाज के लोगों को गालियां देने के साथ ही सीएम के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इससे माहौल खराब हो रहा है। समाज के लोगों में रोष गहराता जा रहा है। ऐसे में जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रासुका लगाया जाए। ऐसे लोग आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं। इन्हें समाज में स्वतंत्र रहने की छूट नहीं मिलनी चाहिए।
लोगों ने कहा कि टिप्पणी से समाज के लोग आहत हैं। यदि जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करने के लिए विवश होगा। बेमियादी धरना-प्रदर्शन व आंदोलन शुरू किया जाएगा।
सदर कोतवाल ने बताया कि क्षत्रीय महासभा के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अमित कुमार सिंह, ट्विकल सिंह, पुष्पराज सिंह, सुजीत सिंह पप्पू, मिथिलेश सिंह, रोशन सिंह, अनुज सिंह, सिद्धांत सिंह आदि मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*