जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

थ्रेशर की चिंगारी से लगी आग, 900 बोझ अनाज जले

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के कुंआ गांव में गुरुवार की शाम ट्रैक्टर नुमा थ्रेशर से धान की मड़ाई करते समय चिंगारी निकलने से धान के 900 बोझ जल गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इससे मौके ओर 300 बोझ बचाए जा सके। क्षेत्र के कुँआ गांव निवासी डिग्री
 
थ्रेशर की चिंगारी से लगी आग, 900 बोझ अनाज जले

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के कुंआ गांव में गुरुवार की शाम ट्रैक्टर नुमा थ्रेशर से धान की मड़ाई करते समय चिंगारी निकलने से धान के 900 बोझ जल गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इससे मौके ओर 300 बोझ बचाए जा सके।

थ्रेशर की चिंगारी से लगी आग, 900 बोझ अनाज जले

क्षेत्र के कुँआ गांव निवासी डिग्री तिवारी का 32 बीघा का खेत है। डिग्री तिवारी ने एक सप्ताह पूर्व हाथ से धान की कटाई करवाया था। खलिहान में 1200 धान के बोझ रखकर मड़ाई का इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को गाजीपुर के भीमापुर के चंद्रमणि कुशवाहा के ट्रैक्टर नुमा थ्रेशर से धान की मड़ाई करा रहे थे। अचानक थ्रेशर से निकली चिंगारी से धान के बोझ में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

 

बताया जा रहा है कि इससे मौके पर 900 धान के बोझ धुंधुंकर जल गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। ट्रैक्टर में लगे आग का विकराल रूप देखकर ग्रामीण काफी भयभीत रहे।

 

हालांकि मौके पर ग्रामीणों के प्रयास से 300 बोझ बच गए। भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष राजेश सिंह ने जिला प्रशासन से पीड़ित किसान को जिला प्रशासन से अहेतुक राशि दिलवाने की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*