ट्रक के केबिन में सिलेंडर फटने से लगी आग, मची अफरा-तफरी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर बॉर्डर पर एक खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पा लिया ।
बताते चले कि नौबतपुर बार्डर पर तेजोपुर गांव मोड़ के समीप शनिवार की रात लगभग दस बजे गैस सिलेंडर फटने से ट्रक के केबिन में आग लग गयी। चालक वा खलासी छोटे गैस सिलेंडर से खाना बना रहे थे। आग लगते ही चालक व खलासी ने कूदकर जान बचायी। हालांकि खलासी आंशिक रूप से झुलस गया।
घटना की जानकारी होते ही कोतवाल लक्ष्मण पर्वत पहुंच गए और सैयदराजा पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि ट्रक चालक व खलासी द्वारा खाना बनाने के दौरान अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी। ट्रक चालक व खलासी द्वारा दी गयी सूचना पर फायर ब्रिगेड और सैयदराजा पुलिस द्वारा आग पर काबू किया गया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*