जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेडीमेड कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों के कपड़े जलकर हुए राख

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के सैयदराजा बाजार के दक्षिणी बाजार स्थित सिंह रेडीमेड की दुकान में आग लगने से लाखों का रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे नगरवासी एवं फायर ब्रिगेड की माध्यम से आग पर काबू पाया गया। सैयदराजा नगर पंचायत स्थित दक्षिणी बाजार में सिंह मेडिकल रेडीमेड में की दुकान में बिजली
 
रेडीमेड कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों के कपड़े जलकर हुए राख

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के सैयदराजा बाजार के दक्षिणी बाजार स्थित सिंह रेडीमेड की दुकान में आग लगने से लाखों का रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे नगरवासी एवं फायर ब्रिगेड की माध्यम से आग पर काबू पाया गया।

सैयदराजा नगर पंचायत स्थित दक्षिणी बाजार में सिंह मेडिकल रेडीमेड में की दुकान में बिजली की शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। इस आग का नजारा इतने भयंकर था कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

यह घटना उस समय कि है जब दुकानदार द्वारा दुकान बंद कर अपने घर मुगलसराय जा चुका थे। तभी यहां के लोगों द्वारा सूचना मिली कि आप की दुकान में आग लग गई है । आनन-फानन में मुगलसराय से आए दुकान मालिक ने शटर खोलने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि शटर नहीं खुल पाया लेकिन मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

इस संबंध में दुकानदार बलविंदर सिंह ने बताया कि यह हादसा 10:30 बजे रात को हुआ जिसमें दुकान में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह हादसा हुआ। वही प्लास्टिक व लकड़ी की बनी रैक बनने के कारण आग पकड़ ली। जिसके बगल में सुरती वह गुटके का गोदाम भी है। दुकानदार ने बताया कि मेरा लगभग 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*