जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा व्यापार मंडल ने फुट ओवर ब्रिज के लिए दिया ज्ञापन, डीएम को बतायी मौके की नजाकत

लगभग 6 माह बीत जाने के बाद भी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है। FOB के नहीं बनने से रेलवे क्रॉसिंग पार करने में कई लोगों की जान चली गई है। लोगों ने कहा कि  दुर्गा पूजा आने को है और रेलवे क्रॉसिंग दो बाजारों को जोड़ने वाली है।
 

फुट ओवर ब्रिज न बनने से परेशान हैं दोनों बाजारों के लोग

रेलवे ट्रैक पार करने से कई लोगों की अबतक चली गई है जान

दशहरे के दौरान हो सकता है बड़ा हादसा

सैयदराजा बाजार में बनना है फुट ओवर ब्रिज

चंदौली जिले के जिलाधिकारी कार्यालय पर सोमवार को सैयदराजा व्यापार मंडल के युवा महामंत्री मोहित केसरी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। जिलाधिकारी से मुलाकात कर सैयदराजा नगर के रेलवे गेट नंबर 72 B पर बंद पड़े FOB का कार्य को शुरु कराने के लिए पत्रक सौंपा गया। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

व्यापार मण्डल के युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि सैयदराजा नगर पंचायत के रेलवे गेट नंबर 72 B पर बिना फुट ओवर ब्रिज बनाए दीवाल खड़ा कर दी गयी है।  1 अप्रैल 2023 को पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि फुट ओवर ब्रिज के बिना आए दिन दुर्घटना हो रही है और 5 अप्रैल 2023 को सैयदराजा व्यापार मंडल के द्वारा जब रेलवे गेट नंबर 72 B पर अनशन किया जा रहा था तो लगभग 8 घण्टे अनशन पर बैठने के बाद मौके पर पहुंचे डीएफसीसी अधिकारी सन्तोष झा, उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी चन्दौली रामवीर सिंह, सैयदराजा थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय ने पहुंचकर तीन माह के भीतर इसे बनवाने का आश्वासन देकर अनशन को समाप्त कराया था। कुछ दिनों तक फुट ओवर ब्रिज का काम चला उसके बाद कार्य धीमी गति से होने लगी। लगभग एक माह से कार्य पुनः बंद हो गया है।

FOB in Saiyadraja Market

लगभग 6 माह बीत जाने के बाद भी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है। FOB के नहीं बनने से रेलवे क्रॉसिंग पार करने में कई लोगों की जान चली गई है। लोगों ने कहा कि  दुर्गा पूजा आने को है और रेलवे क्रॉसिंग दो बाजारों को जोड़ने वाली है। दुर्गा पूजा में 3 दिन का मेला लगता है लगभग प्रतिदिन 20 हजार लोगों का इस पार से उस पार का आना-जाना होता है। अगर फुट ओवर ब्रिज नहीं बना तो रेलवे ट्रैक को पार करने में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

 इस दौरान व्यापार मंडल की युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल, युवा महामंत्री मोहित केसरी, कोषाध्यक्ष संतोष जायसवाल, अरविंद विश्वकर्मा, दीपक चौधरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*