जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इस आपात काल मे भूखों को भोजन कराने के लिए संस्था के लोग हैं वचनवद्ध

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में ऐसे वक्त में जब मनुष्यता क्राइसिस के दौर में हैं। लोग बेघर, बीमार, बदहाल और भूखे है तो सरकारी प्रयास अपूर्ण या फिर जरुर तमंद लोगों तक न पहुंच पा रहे हो तो ऐसे समय में छोटी संस्थाओं द्वारा किया गया यह प्रयास ही इस वक्त में उम्मीद की किरण है। इस
 
इस आपात काल मे भूखों को भोजन कराने के लिए संस्था के लोग हैं वचनवद्ध

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में ऐसे वक्त में जब मनुष्यता क्राइसिस के दौर में हैं। लोग बेघर, बीमार, बदहाल और भूखे है तो सरकारी प्रयास अपूर्ण या फिर जरुर तमंद लोगों तक न पहुंच पा रहे हो तो ऐसे समय में छोटी संस्थाओं द्वारा किया गया यह प्रयास ही इस वक्त में उम्मीद की किरण है।

इस आपात काल मे भूखों को भोजन कराने के लिए संस्था के लोग हैं वचनवद्ध
इस संदर्भ में कर्नल अनिल कुमार नायडू, श्रीमती विद्यावती श्रीवास्तव, कैप्टन रामधार सिंह, श्री राजेन्द्र बहादुर यादव (उप० निदे० भूमि संरक्षण)न्यायाधीश प्रकाश नाथ श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में गठित “मानवता अक्षय पात्र भोजन बैंक” अनवर रूप से गरीब, दिहाड़ी, विस्थापित मजदूरों के भोजन की व्यवस्था कर रहा है। जिनमें वे मजदूर भी हैं जो लाक डाउन के दौरान रास्तों में फंस गए हैं या फिर काम के अभाव में भुखमरी के कगार पर हैं। आप सभी के सहयोग से हम संस्था की तरफ से यह कोशिश करेंगे कि जब तक हालात सामान्य न हो जाय इन बेसहारा बेघर मजदूरों, ग़रीबों का लगातार हम भरण पोषण करते रहेंगे।

इस आपात काल मे भूखों को भोजन कराने के लिए संस्था के लोग हैं वचनवद्ध

संस्था के वित्तीय पोषण व सुचारू रूप से संचालन में श्री अशोक यादव, सविता श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, डॉ० अरविंद यादव ई०करन, मेजर निखिल, कौतुक कृष्णा, नितिन आदि लोगों का योगदान सराहनीय है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*