जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा स्टेशन पर रेल कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

चंदौली जिले के सैयदराजा स्टेशन पर डीडीयू मंडल के डीआरएम के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैयदराजा स्टेशन पर तैनात रेलकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
 

शुगर व ब्लड प्रेशर ग्रसित मिले कई कर्मचारी

रेलकर्मियों को डॉक्टर ने दी हेल्थ टिप्स

स्टेशन मास्टर इंद्रजीत साह के नेतृत्व में लगा था कैंप 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा स्टेशन पर डीडीयू मंडल के डीआरएम के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैयदराजा स्टेशन पर तैनात रेलकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

बता दें कि सैयदराजा स्टेशन पर सैयदराजा स्टेशन मास्टर इंद्रजीत साह के नेतृत्व में सुबह 09:00 बजे से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्टेशन पड़ता तैनात रेलकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें कुछ कर्मचारी हाई ब्लड प्रेशर एवं कुछ कर्मचारी शुगर से ग्रसित पाए गए। इसके अलावा कई लोग अन्य बिमारियों के भी शिकार दिखे। इन सभी लोगों को डॉक्टर की टीम द्वारा खान-पान के साथ ही साथ चेकअप करा के उचित दवा लेने की सलाह दी गई ।

free health camp

इस दौरान डॉक्टर आरबी सिंह ने  43 रेलकर्मियों का चेकअप किया, जिसमें 9 रेल कर्मचारी को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत पाई गई थी। मरीजों की विधिवत जांच  कर अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए दवाएं लेने व एवं एक्सरसाइज करने की सलाह दी गई । जबकि 4 शुगर ग्रस्त कर्मचारी पाए जाने पर उनको दवा के साथ खानपान का परहेज बताया गया। साथ ही साथ सुबह टहलने तथा नियमित दवा का सेवन करने की सलाह दी गई ।
सभी लोगों को विशेष समस्या होने पर रेलवे के मंडलीय अस्पताल में आकर विधिवत चेकअप करा लेने की बात समझायी गयी।

  इस दौरान सैयदराजा स्टेशन मास्टर इन्द्रजीत साह ने बताया कि यह विभाग की तरफ से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जो कि साल में एक बार नियमित रूप से आयोजित होता रहा है । इसमें डॉक्टर की टीम आकर यहां तैनात रेल कर्मियों और उनके परिवार के चेकअप  कर  उनके बारे में उन्हें बताती है। साथ ही उन्हें स्वस्थ रखने के लिए दिशा निर्देश दिया करती है। 

 इस दौरान मुहम्मद शम्मी, मुरारी कुमार स्टेशन मास्टर, सुजीत कुमार स्टेशन मास्टर, रवि रंजन स्टेशन मास्टर, सीएन  राय एसएससी सिग्नल, पीसी मांझी एसएससीपीए, वीसी प्रसाद पाथ वे  एसआरआर, मुकेश कुमार एसएम, आरपीएफ स्टॉफ, माइक्रो स्टॉफ, इंजीनियरिंग डिपार्मेंट स्टॉफ, सिग्नल स्टॉफ, ऑपरेटिंग स्टॉफ  के लोग इस सुविधा का लाभ उठाने में सफल रहे। 

वहीं डॉक्टर व विभाग की  टीम में डॉक्टर आरबी सिंह,  कुमार संगम,  भगवान लाल तथा तारक महान  के साथ-साथ माया भी सम्मिलित रहीं। इन लोगों के सहयोग से सकुशल तरीके से हेल्थ चेकअप किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*