जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सैकड़ों लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

चंदौली जिले के धानापुर स्थित धानापुर हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर परिसर में मानव खिदमत फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

 
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन 
सैकड़ों लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
 


चंदौली जिले के धानापुर स्थित धानापुर हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर परिसर में मानव खिदमत फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।


 इस मौके पर बीएचयू के चिकित्सक डॉ0 रविशंकर मौर्य ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गरीबों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जा सकता है और लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है। जिससे आने वाले संक्रमण के खतरे को रोका जा सकता है । हम सभी का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी लाचार मजबूरी में इलाज के अभाव में न मरे यह हम सबकी जिम्मेदारी है ।

Free Health check up


महिला चिकित्सक डॉ0 नूरी अहमदी ने कहा कि मानव खिदमत फाउंडेशन 60 गांवो को गोंद लेकर लगातार गरीबों की स्वास्थ्य सेवा कर रहा है। आने वाले समय में सबको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और बढ़ रहे संक्रमण को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है । गर्भवती महिलाओं को नियमित चेकअप ,आयरन, कैल्सियम, प्रोटीन, के साथ ही हरि सब्जियों का प्रयोग करना जरूरी है। जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहे।

 
इस मौके पर डॉ0 लक्ष्मी मौर्या, डॉ0 कंचन ,डॉ0 एम0के0 बिंद, डॉ0 दिनेश बिंद, अनिल यादव कृष्णा, जे0पी0 ओझा, रविजीत कुशवाहा, पूनम मौर्य, राबिया बेगम, खुशी वर्मा, पूजा वर्मा, रीता देवी, लीलावती देवी, दिनेश चंद्र, अमित मौर्य, सुमन, मिथिलेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस दौरान धन्यवाद ज्ञापन हॉस्पिटल के डायरेक्टर मुकेश मौर्या ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*