जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉक्टर रजनी चौरसिया का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, सोमवार को उठाएं लाभ

 इस शिविर में महिलाओं एवं पुरुष के बांझपन, हाईरिस्क प्रेगनेंसी, पीसीओडी बच्चेदानी व अंडेदानी में गांठ, अनियमित माहवारी, बार-बार गर्भपात की समस्या, ल्युकोरिया जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए मौका मिलेगा।
 

  ईशान स्पेशियलिटी क्लिनिक पर कैंप

नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

डॉ. रजनी चौरसिया करेंगी स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों का इलाज

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित  ईशान स्पेशियलिटी क्लिनिक पर चंदौली जिले की महिलाओं व बालिकाओं के लिए सोमवार 25 सितंबर 2023 को सबेरे 10 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। चंदौली जिला अस्पताल के पास स्थित ईशान स्पेशियलिटी क्लिनिक के जरिए यह सुविधा दी जाने वाली है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान डॉ. रजनी चौरसिया सभी को स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों से निजात पाने के लिए नि:शुल्क परामर्श देंगी। इसके साथ ही साथ रोगों की जांच में 50 % की छूट की व्यवस्था भी की गई है।

 आपको बता दें कि महिलाओं बढ़ रही बीमारियों को देखते हुए ईशान स्पेशियलिटी क्लिनिक की ओर से  नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन करके  डॉक्टर रजनी चौरसिया (एमबीबीएस ,एमएस ,स्त्री रोग विशेषज्ञ) महिलाओं से संबंधित समस्याओं से आपको
निजात दिलाने की कोशिश करेंगी।

 इस शिविर में महिलाओं एवं पुरुष के बांझपन, हाईरिस्क प्रेगनेंसी, पीसीओडी बच्चेदानी व अंडेदानी में गांठ, अनियमित माहवारी, बार-बार गर्भपात की समस्या, ल्युकोरिया जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए मौका मिलेगा। इस शिविर का आयोजन गरीब व ऐसे लोगों के लिए भी किया जा रहा है जो महंगे उपचार के लिए अधिक पैसे खर्च नहीं कर पा रहे हैं।

डॉक्टर रजनी चौरसिया का कहना है कि वह जनपद की गरीब माता एवं बहनों के लिए ये सुविधा सोमवार को प्रदान कर रही हैं, जिसमें अधिक से अधिक महिलाएं अपनी समस्याओं का निजात पाने के लिए सलाह ले सकती हैं और संबंधित जांच करवा सकती हैं। इसके साथ-साथ अपनी समस्याओं के निदान के लिए फोन नंबर 9369610744 पर भी संपर्क कर सुझाव लिया जा सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*