समिति पर ताला लटकने से किसानों में रोष, अधिकारी दे रहे कोरोना का हवाला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र के सहकारी समिति छतेम में अभी तक गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छतेम में सोमवार को तीन दर्जन से अधिक किसान अपना टोकन लेकर गेहूं बेचने के लिए पहुंचे थे, लेकिन दोपहर 12 बजे तक समिति पर ताला लटकता मिला। इस दौरान घंटों इंतजार के बाद किसान वापस लौट गये। इसको लेकर किसानों में रोष दिखा।
बताते चलें कि सैयदराजा क्षेत्र के छतेम समिति पर गेंहू बेचने वालों किसानों को एक माह पूर्व ही टोकन मिला था, लेकिन गेहूं की खरीद अभी तक शुरू नहीं की गई। किसान अपना गेहूं बेचने की बात संबंधित अधिकारियों से करते हैं तो आश्वासन देकर लौटा दिया जा रहा है। सोमवार को भी तीन दर्जन से अधिक किसान समिति पर पहुंचे। यहां विपणन अधिकारी व केंद्र प्रभारी का घंटों इंतजार करते रह गये। दोपहर लगभग 12 बजे तक कोई नहीं आया और समिति पर ताला लटक रहा।
समिति पर ताला लगने के कारण किसानों ने विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव से अपनी समस्या बतायी तो उन्होंने कोरोना काल का हवाला देकर दो टूक में इंतजार करने को कह दिया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसान अरविंद सिंह, राम प्यारे, टुन्ना सिंह, जितेन्द सिंह, रणविजय, आनन्द, राजेश सिंह, बाबूनंदन, अजय मौर्य, प्रकाश मौर्य, नन्दू आदि ने आक्रोश व्यक्त किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*