गोवंशों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध हुई गैंगेस्टर, सैयदराजा पुलिस ने की कार्रवाई
पशु तस्करों पर शिकंजा कसने की कोशिश
गैंग लीडर मोहम्मद रेहान पर लगा गैंगस्टर
इसके 3 साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना पुलिस द्वारा गोवंशों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई है, ताकि पशु तस्करी करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा सके। सैयदराजा थाने में दर्ज मामले में उनके पर कार्रवाई की गयी है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र में गोवंशो की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद खालिद व गैंग सदस्य 1.उस्मान पुत्र बाबू 2.सद्दाम पुत्र अजमेरी 3.अंसार पुत्र एहसान के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 106/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी।
अपराधिक इतिहास का विवरण–
गैंग लीडर- मो0 रेहान
1. मुकदमा अपराध संख्या 0036/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व धारा 429 भारतीय दंड विधान
2. मुकदमा अपराध संख्या106/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
गैंगसदस्य- उस्मान
1.मुकदमा अपराध संख्या 0036/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व धारा 429 भारतीय दंड विधान
2.मुकदमा अपराध संख्या106/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
गैंगसदस्य- सद्दाम
1. मुकदमा अपराध संख्या 0036/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व धारा 429 भारतीय दंड विधान
2.मुकदमा अपराध संख्या106/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
गैंगसदस्य- अंसार
1. मुकदमा अपराध संख्या0036/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व धारा 429 भारतीय दंड विधान
2.मुकदमा अपराध संख्या 106/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
इस दौरान कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा, कांस्टेबल गुंजन तिवारी, कांस्टेबल शंकर प्रसाद, कांस्टेबल अजय पटेल सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*