जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गरीब कल्याण दिवस के दिन कई लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ, विधायक ने दी चाबी

 

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक में गरीब कल्याण दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने गरीबों को आवास की चाबी देने सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया।

Garib Kalyan Diwas

 बताते चलें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित सभी ब्लाकों में गरीब कल्याण दिवस मनाने का काम किया जा रहा है, जिसके क्रम में बरहनी ब्लॉक परिसर में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन करके जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कैंप लगाया गया। साथ ही मौके पर आयी गरीब जनता को उससे लाभान्वित करने का कार्य किया गया।

Garib Kalyan Diwas

 वही कार्यक्रम के दौरान बरहनी ब्लाक के ब्लाक प्रमुख ने बताया कि यह कार्यक्रम जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ दिलाने के लिए आयोजित किया गया है और यह कार्यक्रम उस व्यक्ति के जयंती पर रखा गया है, जिसने अंत्योदय के लिए हमेशा काम किया। यहां आए हर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

Garib Kalyan Diwas

 इस मौके पर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद जनता को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बारे में बताया और कहा कि उपाध्याय जी का जनसंघ में बहुत ही पुनीत योगदान रहा है, जिसके कारण आज यह सपना साकार हो रहा है। कार्यक्रम में यहां के लाभार्थियों को पुनीत कार्य के लिए लाभान्वित किया गया है।

Garib Kalyan Diwas

 इस दौरान सैयदराजा विधायक द्वारा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास के चाभी देने का भी कार्य किया गया तथा विधवा वृद्धा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया । उसके बाद जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर पाइप लाइन से पानी देने की योजना में सम्मलित बरहनी ब्लॉक के प्रधानों को पानी की स्वच्छता जांच करने की कीट दी गई ताकि लोगों को स्वच्छ पानी पीने को मिल सके । 

इस दौरान बरहनी के ब्लाक प्रमुख पति महेंद्र सिंह, बरहनी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी, कृषि विभाग से जिला कृषि अधिकारी तथा किसान नेता रतन सिंह सहित अन्य ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान कल्याणपुर गौतम तिवारी भी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*