गरीब कल्याण दिवस के दिन कई लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ, विधायक ने दी चाबी
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक में गरीब कल्याण दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने गरीबों को आवास की चाबी देने सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया।
बताते चलें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित सभी ब्लाकों में गरीब कल्याण दिवस मनाने का काम किया जा रहा है, जिसके क्रम में बरहनी ब्लॉक परिसर में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन करके जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कैंप लगाया गया। साथ ही मौके पर आयी गरीब जनता को उससे लाभान्वित करने का कार्य किया गया।
वही कार्यक्रम के दौरान बरहनी ब्लाक के ब्लाक प्रमुख ने बताया कि यह कार्यक्रम जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ दिलाने के लिए आयोजित किया गया है और यह कार्यक्रम उस व्यक्ति के जयंती पर रखा गया है, जिसने अंत्योदय के लिए हमेशा काम किया। यहां आए हर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद जनता को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बारे में बताया और कहा कि उपाध्याय जी का जनसंघ में बहुत ही पुनीत योगदान रहा है, जिसके कारण आज यह सपना साकार हो रहा है। कार्यक्रम में यहां के लाभार्थियों को पुनीत कार्य के लिए लाभान्वित किया गया है।
इस दौरान सैयदराजा विधायक द्वारा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास के चाभी देने का भी कार्य किया गया तथा विधवा वृद्धा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया । उसके बाद जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर पाइप लाइन से पानी देने की योजना में सम्मलित बरहनी ब्लॉक के प्रधानों को पानी की स्वच्छता जांच करने की कीट दी गई ताकि लोगों को स्वच्छ पानी पीने को मिल सके ।
इस दौरान बरहनी के ब्लाक प्रमुख पति महेंद्र सिंह, बरहनी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी, कृषि विभाग से जिला कृषि अधिकारी तथा किसान नेता रतन सिंह सहित अन्य ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान कल्याणपुर गौतम तिवारी भी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*