जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा की छात्राओं ने जीते कई पुरस्कार

सफलता की ओर अग्रसर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा की छात्राओं ने भी इस युवा उत्सव कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके पुरस्कार जीता।
 


युवा उत्सव कार्यक्रम में GGIC सैयदराजा का जलवा

जीते कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार

जानिए किन-किन छात्राओं ने मारी बाजी

चंदौली जिले में युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग चंदौली द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय एकदिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन श्री यमुना इंटर कॉलेज कटसिला चंदौली में आयोजित किया गया, जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली की छात्राओं ने भी बड़े उत्साह के साथ  प्रतिभाग किया। सफलता की ओर अग्रसर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा की छात्राओं ने भी इस युवा उत्सव कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके पुरस्कार जीता।

GGIC Saiyadraja

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रतिभा गोस्वामी की छत्रछाया में विकसित हो रही छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। गायन सामूहिक में कक्षा 10 की छात्राएं आकांक्षा, श्वेता, इशा, पायल, खुशी ने  द्वितीय स्थान (कक्षा अध्यापिका श्रीमती चंद्र किरण देवी), लोकनृत्य( सामूहिक)में कक्षा 12 की छात्राएं खुशबू, राखी, अंजनी, रिमझिम, अंकिता ने भी द्वितीय स्थान, कहानी लेखन में कक्षा 11 की छात्रा संध्या ने तृतीय स्थान (कक्षा अध्यापिका डॉक्टर आरती मिश्रा), पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 11 की ही छात्रा तनु पांडे ने तृतीय स्थान, फोटोग्राफी में कक्षा 11 की छात्रा सानिया बानो ने प्रथम स्थान, लोकनृत्य एकल में अंजली कुमारी ने द्वितीय स्थान (कक्षाअध्यापिका पद्म श्री )प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों में चार चांद लगा दिया।

GGIC Saiyadraja

अच्छा प्रदर्शन करने के लिए छात्राओं को तैयार करने व प्रेरित करने में कुसुम लता, चंद्र किरण देवी, पंकज सिंह, डॉक्टर शमा परवीन,  शशि पांडेय,  मालती राय, कविता यादव, पल्लवी अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रधानाचार्या  ने सभी छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए आगामी कार्यक्रमों  के लिए शुभकामनाएं दीं।

GGIC Saiyadraja

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*