जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता को मिला कौशल विकास विभाग का भी चार्ज

इस योजना के तहत देश के 5 हजार ट्रेनिंग सेटर्स पर 32 हजार ट्रेनिंग पार्टनर्स के जरिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस योजना में तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है।
 

कौशल विकास का चार्ज लेते ही एक्शन में आए जिला रोजगार सहायता अधिकारी

कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदाताओं  की ली समीक्षा बैठक

अनुशासन व अच्छी ट्रेनिंग की दिए निर्देश

बृहस्पतिवार के दिन जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता को कौशल विकास विभाग का चार्ज मिलने के बाद गिरजेश कुमार गुप्ता पहली बार कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदाताओं कि ली समीक्षा बैठक जिसमें प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिए कि ससमय अपने लक्ष्य को पूरा करें प्रशिक्षण शुरू करने के साथ ही जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं की प्रगति शून्य हैं  उनको सख्त निर्देश दिया गया कि अगले 10 दिनों में प्रशिक्षण केंद्र तैयार कर शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण कराया जाए एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम  में सुचिता व गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए।

 kaushal vikas mission
 समय से लक्ष्य पूर्ण न करने की स्थिति में जनपद से उनका लक्ष्य समाप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
विदित हो कि इस योजना के तहत युवा कंट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स और जूलरी, लेदर टेक्नोलॉजी समेत 36 क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के तहत देश के 5 हजार ट्रेनिंग सेटर्स पर 32 हजार ट्रेनिंग पार्टनर्स के जरिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस योजना में तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है। कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह प्रमाणपत्र पूरे देश में मान्य होता है।

 kaushal vikas mission

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*