जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लड़कियों ने दिखाया जलवा

 

चंदौली जिले के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला अधिकारी संजीव सिंह द्वारा प्रतियोगिता का ध्वज फहराया तथा शांति के प्रतीक कबूतर के दो जोड़े आकाश में छोड़कर   पटाखों से के माध्यम से  800 मीटर की पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों से शुभारंभ किया गया है । जिसमें महिलाओं का दबदबा बना रहा  ।


 बताते चलें कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद चंदौली के तत्वाधान में जिला योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग के लोगों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में महिलाओं का वर्चस्व बना रहा । वहीं वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के द्वारा कराया गया जिसमें सैयदराजा विधायक ने   खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है और खिलाड़ियों को खेल की भावना से प्रतिभाग करना चाहिए ताकि उनका निरंतर विकास होता रहे ।

District Level Sports Meet

 दौड़ प्रतियोगिता में 100 ,200 और 400 मीटर की दौड़ में नौगढ़ की सपना मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना पंचम लहराया।

800 मीटर की दौड़ में प्रिया कुमारी प्रथम स्थान ,आरजू शाक्य द्वितीय स्थान तथा सुमन तिवारी तृतीय स्थान हासिल की।

 वहीं पंद्रह सौ मीटर में प्रिया मौर्या प्रथम स्थान आरजू द्वितीय स्थान तथा मनीषा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3000 मीटर की दौड़ में प्रिया मौर्या प्रथम स्थान मनीषा द्वितीय तथा पूजा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
 डिस्कस थ्रो में नेहा प्रथम स्थान सोनम द्वितीय स्थान तथा रानी तृतीय स्थान प्राप्त की ।
वहीं गोला थ्रो में रानी प्रथम स्थान सोनम द्वितीय स्थान तथा खुशी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

District Level Sports Meet

 महिला वर्ग के वालीबाल प्रतियोगिता में विकासखंड सदर की टीम प्रथम स्थान रही और विकासखंड साहबगंज की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 बाल बालक वर्ग की प्रतियोगिता में 200 मीटर की दौड़ में अमन दुबे प्रथम स्थान कृष्णा यादव द्वितीय प्राप्त किए ।

400 मीटर की दौड़ में संजय यादव प्रथम स्थान तथा पंचम यादव द्वितीय स्थान एवं शुभम तृतीय स्थान प्राप्त  किया ।

800 मीटर की दौड़ में अंकित प्रथम स्थान संजय कुमार द्वितीय स्थान तथा दीपक यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

15 मीटर की दौड़ में बाबूलाल प्रथम स्थान अंकित द्वितीय स्थान तथा दीपक तृतीय स्थान प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में अपना गौरव प्राप्त किया।

 वहीं 3000 मीटर की दौड़ में बाबूलाल प्रथम नीरज द्वितीय तथा राहुल पाल तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

लंबी कूद की प्रतियोगिता में महेश प्रथम स्थान रविंद्र द्वितीय स्थान और प्रिंस गिरि ने तृतीय स्थान हासिल किया।

डिस्कस थ्रो में अवनीश कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किए ,नितेश सिंह द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्रदीप का तृतीय स्थान रहा।

 वही गोला थ्रो में अमन यादव ने प्रथम स्थान तथा प्रशांत जूती और विवेकानंद दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

District Level Sports Meet

 इस प्रतियोगिता में युवा कल्याण अधिकारी के साथ ही कार्यक्रम संचालन मदनलाल व्यायाम प्रशिक्षक द्वारा किया गया है। जिसमें जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ,उप जिला जिलाधिकारी चंदन सिंह ,बंधु परशुराम सिंह , प्रधानाचार्य डॉ रामचंद्र शुक्ल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*