जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चलती ट्रक से गिरने लगा भारी सामान, ड्राइवर हुआ परेशान, टला बड़ा हादसा

 


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर चलती हुई ट्रक से अचानक भारी सामान गिरने से बड़ी घटना घटित होने से बाल-बाल बच गयी। 


बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर के पास गुजरात से प्लांट का सामान लाकर आ रही टेलर से अचानक सामान गिरने लगा, जिसको देखकर लोग दंग रह गए। वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलटने की हालत में आ गया। 

लेकिन गिरे हुए सामान का टेक लगने के कारण टेलर पलटने से बाल-बाल बच गया। सड़क पर जब सामान गिरा तो आसपास कोई वाहन सवार या पैदल यात्री नहीं था, जिससे न तो कोई हताहत हुआ और न ही कोई दुर्घटना हुयी। 

मामले में ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि यह सामान गुजरात से लाकर झारखंड के लिए ले जा रहा था। तभी अचानक बांधी गई कड़ी टूट जाने के कारण यह सामान चलती हुई ट्रक से नीचे गिरने गया, जिसे अब फिर से बांधा जाएगा और फिर आगे ले जाया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*