मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, इन मांगों पर दिया गया जोर
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग
11 जुलाई को सभी जिलों में सौंपा ज्ञापन
बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज 11 जुलाई को प्रदेश के समस्त जनपदों से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को एक संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिया जाना प्रस्तावित है।
इस क्रम में जनपद चंदौली में विनोद कुमार सिंह अध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह जिला महामंत्री के संयुक्त नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संबोधित ज्ञापन दिया गया, जिसमें शिक्षक समस्याएं व मांगों का विवरण सौंपा गया।
इस दौरान 15 सीएल की मांग की गयी। शिक्षक शिक्षिकाओं को हाफ सीएल की सुविधा देने की मांग की गयी। साल में 30 ईएल भी देने की बात कही। विद्यालयों पर एक लिपिक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की जाए। ससमय स्थानांतरण पदोन्नति पूर्ण की जाए। पुरानी पेंशन की बहाली की जाय।
इन प्रमुख मांगों के साथ ऑनलाइन उपस्थिति से मुक्ति दी गयी। इन मांगों के पूर्ण न होने पर प्रदेश नेतृत्व की रणनीति पर आगे का कार्य किया जाना आवश्यक होगा।
इस अवसर पर सर्वश्री रामइच्छा सिंह, सच्चिदानंद पांडे, वीरेंद्र मोहन सिंह, शहबाज आलम खान, कैलाश प्रसाद, ज्ञान चंद्रकांत, वीरेंद्र मोहन सिंह, शमशेर सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र विक्रम सिंह, प्रभात कुमार गुप्ता, श्रीनिवास खरवार, मदन तिवारी, राकेश पांडे, ओम प्रकाश यादव, श्रवण कुमार, अमित कुमार तनवीर आलम, गौहर अली, नरेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश यादव, सुदर्शन कुशवाहा, सुधीर सिंह, नवीन सिंह, रामसिंह, लक्ष्मण प्रसाद, हातिम अली सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*