महिला पहलवानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा, राष्ट्रपति के नाम भेजा 3 मांगों वाला ज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एफ आई आर दर्ज करने के बावजूद अभी तक बृज भूषण शरण सिंह पर कोई कार्यवाही की बात छोड़िए, पूछताछ भी नही हुई है। क्या इस देश मे सत्ता में बैठे लोगों के लिए अलग कानून है। क्या देश मे दो तरह के कानून चल रहे है।
5 दिनों के अंदर कार्यवाही करने की मांग
मांग पूरी न होने पर किसान यूनियन भी उतरेगा सड़क पर
ऐसे बन रही है बड़े आंदोलन की रूपरेखा
चंदौली जिले के धरना स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा हो राकेश टिकैत यूनियन के बैनर तले आज राकेश शिकायत के आह्वान पर किसान यूनियन द्वारा पहलवान बेटियों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डीएम प्रतिनिधि को सौंपने का काम किया गया। ज्ञापन लेने के बाद अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों का ज्ञापन राष्ट्रपति को भेज दिया जाएगा।
बता दें कि आज संयुक्त किसान मोर्चा और राकेश टिकैत के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने जिला अधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को महिला पहलवानों को धरना जारी रखने की अनुमति, बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्यवाही करने के सम्बंध में अतिरिक्त जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के बॉडी मेम्बर मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह भारत का विश्व मे डंका बजवाने वाली महिला पहलवानों के साथ सरकार सौतेला ब्यवहार कर रही है, वो निंदनीय है। धरना प्रदर्शन आम जनता का मौलिक अधिकार है। जिस तरह धरने को खत्म किया वो तानाशाही का प्रतीक है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एफ आई आर दर्ज करने के बावजूद अभी तक बृज भूषण शरण सिंह पर कोई कार्यवाही की बात छोड़िए, पूछताछ भी नही हुई है। क्या इस देश मे सत्ता में बैठे लोगों के लिए अलग कानून है। क्या देश मे दो तरह के कानून चल रहे है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय महिला पहलवानों को जिस तरह बीते दिनों से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, उससे देश की जनता शॉक्ड है। युनियन राकेश टिकैत के नेतृत्व में पहलवानों की लड़ाई न्याय दिलाने तक अंतिम सांस तक लड़ेगा।अगर सरकार 5 दिनों के भीतर बृज भूषण शरण सिंह पर कार्यवाही नही किया तो पूरा जनपद जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखिल भारतीय किसान सभा,अखिल भारतीय किसान महासभा,जवान सम्मान समिति के लोग भी उपस्थित रहे। बीकेयू के ब्लाक अध्यक्ष प्रभाकर मैर्या, जिला कोषाध्यक्ष खिचडू चौहान, प्रचार मंत्री ओमबीर सिंह, राजीव मैर्या, कृष्नानन्द, मुहम्मद अलाउद्दीन,किस्मत यादव आदि आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*