जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हनुमान मंदिर के गुंबद पर आकाशीय बिजली का कहर, कई जगह गुंबद हुआ डैमेज

सिर्फ मंदिर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, बल्कि बिजली के कहर से गुंबद कई जगह टूटा दिख रहा है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर ये बिजली गांव की किसी के घर पर गिरती तो घर वालों की क्या हालत होती।
 

सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव में घटना

हनुमान मंदिर का शिखर ऊपर से क्षतिग्रस्त

गांव में हो रही है तरह-तरह की चर्चा

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव में आकाशीय बिजली से हनुमान मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है। बिजली की तड़क से  हनुमान मंदिर का शिखर ऊपर से क्षतिग्रस्त हो गया है।

बता दें कि मंगलवार की रात्रि में अचानक तड़क  के साथ बिजली चमकने तथा जोरदार बारिश होने का क्रम जारी था। इसी दौरान बिसौरी गांव में बने हनुमान जी के मंदिर के गुंबद पर बिजली का कहर कुछ इस प्रकार रहा कि उस ऊंचाई के गुंबद को अकाशीय बिजली ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

आप देख सकते हैं कि न सिर्फ मंदिर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, बल्कि बिजली के कहर से गुंबद कई जगह टूटा दिख रहा है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर ये बिजली गांव की किसी के घर पर गिरती तो घर वालों की क्या हालत होती।

 वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली की कहर इतना तेज था कि यदि हनुमान जी के मंदिर के अलावा कोई और होता तो वह वह मकान पूरी तरह से धराशायी हो जाता, क्योंकि हनुमान जी का मंदिर होने के कारण और उनके बल के कारण यह केवल मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*