हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी बैठक, बरहनी मंडल के कार्यकर्ता एक्टिव
चंदौली जिले में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व के वर्ष की भांति हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी बैठक भाजपा बरहनी मंडल चन्दौली की आवश्यक बैठक ग्राम डिग्घी में कामेश्वर राय के आवास पर मंडल अध्यक्ष संतोष बिन्द जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभारी बरहनी राजेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की पूर्व के वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा लगाना एवं लगाना है। यह आज़ादी की लड़ाई में शहीद क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बैठक का संचालन जय प्रकाश उपाध्याय ने किया बैठक में मुख्य रूप से विनोद राय, परमानंद सिंह, राजीव रतन सिंह, विजय शंकर सिंह, राहुल राय, संजय उपाध्याय, श्याम सुंदर बिन्द, मनोज गुप्ता, हेमंत उपाध्याय, सोनू गुप्ता, इन्द्रजीत बिन्द, तेजबहादुर सिंह, राकेश राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*