जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कब व कैसे होगी हेतमपुर ड्रेन की सफाई, कूड़ा करकट से भरी है ड्रेन, नहीं होती है पानी की निकासी

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा क्षेत्र के आधा दर्जन गावों के खेतो में सिचाई एवं जल निकासी हेतमपुर ड्रेन से होती है ।

 

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा क्षेत्र के आधा दर्जन गावों के खेतो में सिचाई एवं जल निकासी हेतमपुर ड्रेन से होती है ।


बता दे कि इस यह ड्रेन कस्बा होते हुई अगर बीर बहुरिया नदी में चिलबिली गांव के पास मिलती है तो इस नाले से पानी आपसी मिर्जापुर, करजौरा, मडिया गौसपुर, ढोढ़िया, नौरंगाबाद, इनायतपुर, इक़बालपुर, पहाड़पुर, कवई, खरीहनिया, कोहना, कमालपुर, सहित गावों के किसानो कि खेतो कि सिचाई एवं पानी की निकासी होती है ।


कमालपुर कस्बे में ग्रामीणों द्वारा कूड़ा करकट ड्रेन में डालने से पट गयीं है । जिससे किसान अवधेश सिँह, डाक्टर लिकमान खा, सतीश मौर्य, नरेंद्र सिँह, प्रदीप सिंह, इंद्रपाल यादव, रणविजय सिँह फिरोज खा आदि ने बंधी डिवीजन के अधिकारीयों का ध्यान आकृस्ट कराया है।

                                                             

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*