मारपीट में घायल हीरा बियार की इलाज के दौरान मौत, मामले में एक गिरफ्तार
चंदौली कोतवाली इलाके में नशे में मारपीट
बचाव करने गया युवक घायल
ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान चली गयी जान
एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पैतुआ गांव में मंगलवार की रात मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल 108 के जरिए जिला अस्पताल में घायल को भर्ती कराया, जिसमें घायल व्यक्ति की हालत चिंताजनक देखकर उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से पूरे परिवार में हाहाकार मच गई।
जानकारी में बताया जा रहा है की पैतुआ गांव निवासी सोनू बियार अपने बाइक से घर की ओर जा रहा था, जैसे ही और अपने घर के समय पहुंच रवि प्रकाश से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों में कहा सुनी होने लगी। आसपास के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और दोनों लोग अपने-अपने घर चले गए। लेकिन कुछ देर बाद दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर इकट्ठा हो गए और आपस में गाली गलौज के साथ-साथ मारपीट करने लगे।
इसी दौरान बीच बचाव करने गए 50 वर्षीय हीरा बियार को लाठी से सिर पर चोट लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला बढ़ता देख आसपास के लोगों ने चंदौली कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देख से जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार को ट्रॉमा सेंटर में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह का कहना है कि नशे की हालत में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को चोट आई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य लोगों को तलाश की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*