जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोरोना से बचाव के लिए आ गई होम्योपैथिक दवा वाली किट, विधायक ने किया वितरण

 

चंदौली जिले में कोरोना से बचाव के लिए जहां अंग्रेजी दवा की किट का वितरण हो रहा था वहीं अब बिना साइड इफेक्ट वाली होम्योपैथिक कोरोना किट आ गई है।जिसका शुभारंभ सैयदराजा के विधायक धानापुर थाना क्षेत्र के आलमखातोंपुर गांव में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र से इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। क्षेत्र के पंद्रह सौ परिवारों को होम्योपैथिक कोरोना किट का वितरण किया गया।


कार्यक्रम के अवसर पर सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब कोरोनावायरस को हराना आसान हो गया है।क्योंकि बिना साइड इफेक्ट वाला होम्योपैथिक कोरोना किट उपलब्ध हो गया है।इस किट में दो तरह की दवा है।एक तो कोरोना से संक्रमित होने के बाद 4,4 गोली तीन बार लेने में समाप्त हो जाएगा।वहीं दूसरी दवा होने के पहले ही 3 दिन लेना है जिससे इम्युनिटी पावर बढ़ जाएगा और कोरोना आपको छू भी नहीं पाएगा।

सैयदराजा विधायक ने सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार सभी लोगों की जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रयास में जुटी है।हमारे देश के एक-एक नागरिक की जिंदगी देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उसके स्वास्थ्य का ध्यान हमारी सरकार कर रही है।
 इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सा प्रभारी शिवा जी गौण सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*