पाल समाज के होनहार बच्चों का सम्मान, अहिल्याबाई होल्कर मेधावी विद्यार्थी सम्मान से सम्मानित
जिले में पाल समाज के विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान की पहल
पाल धर्मशाला झांसी पर सम्मान समारोह आयोजित
हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट परीक्षा में टॉपर का सम्मान
चंदौली जिले में पाल समाज के विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान हेतु दिनांक 7 जुलाई 2024 को पाल समाज की ओर से पाल धर्मशाला झांसी पर सत्र 2023-24 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट परीक्षा में 70% या उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर मेधावी विद्यार्थी सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
बताया जा रहा है कि रविवार को पाल धर्मशाला झांसी चंदौली पर सत्र 2023-24 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट परीक्षा में 70% या उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर मेधावी विद्यार्थी सम्मान देकर सम्मानित किया गया। यह पहल समाज के बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए की गयी।
इस अवसर पर शिक्षा प्रोत्साहन समिति जनपद चंदौली द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो देवराज सिंह ( डीन, विधि विभाग वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर) को बुके और अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रो अखिलेश पाल जी (विभागाध्यक्ष कृषि विज्ञान संस्थान बीएचयू) , डॉ प्रताप पाल जी (असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय सोनभद्र) डॉ संजय पाल जी (गाज़ीपुर), श्री कमलेश पाल जी (नई दिल्ली), सिकेश पाल ( IIT BHU), डॉ बृजेश शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर, नागालैंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय), अजीत पाल (एलआईसी विकास अधिकारी सोनभद्र)उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के 72 विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाणपत्र और शैक्षिक कीट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री राधेश्याम पाल जी एवं संचालन श्री अशोक कुमार पाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक पाल, एड वीरेंद्र पाल, गणेश पाल, मुखराम पाल, दिनेश पाल, भोलानाथ पाल, आदि रहे।कार्यक्रम के अंत में संयोजकद्वय डॉ बृजेश पाल और प्रदीप कुमार पाल ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते कार्यक्रम में आने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद दिया और समाज को शिक्षित और एकजुट करने पर बल दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*