जल्द ही बनवा लीजिए अपना गोल्डन कार्ड, नहीं तो फिर नहीं मिलेगा मौका
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित गोल्डेन कार्ड विहीन परिवारों में गोल्डन कार्ड (आयुष्मान कार्ड) उपलब्ध कराने के लिए 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।
जिलाधिकारी संजीव सिंह बताया कि जिन परिवारों को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का आयुष्मान पत्र जारी हुआ है और उन्होनें ऑनलाइन पंजीकरण द्वारा गोल्डेन कार्ड नहीं बनवाए हैं, उनके लिए ब्लॉक स्तरीय माइक्रोप्लान के तहत कैंप लगाकर विगत 10 मार्च से अभियान के तहत गोल्डेन कार्ड बनाए जा रहें हैं ।
सामाजिक, आर्थिक जनगणना-2011 के आधार पर जिनके पास प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पत्र आया हो या सूची में उसका नाम हैं उन्हीं लोगों का आयुष्मान पत्र के आधार पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। सभी छूटे हुए लोगों को शासन के आदेश आने के बाद पुन: गणना के आधार पर आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि योजना से आच्छादित परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार को पांच लाख रुपए तक के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था गोल्डेन कार्ड द्वारा दी जा रही है । इसका लाभ उठाने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य का पत्र पात्र व्यक्ति के पास होना जरूरी है। तभी उसका गोल्डेन कार्ड बन पाएगा ।
डिप्टी सीएमओ/आयुष्मान नोडल अधिकारी डाॅ एन के प्रसाद ने बताया कि पखवाड़े में आधार कार्ड के साथ ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए कैंप के माध्यम से लाभार्थीयों का गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है । जिन परिवारों के पास आयुष्मान पत्र है लेकिन उन्होने अभी तक उस पत्र को ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया उन परिवारों को लक्षित कर यह पखवाड़ा जा रहा है।
इस अभियान के माध्यम से लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक कर उन्हें जिले में लगे कैम्प तक लाकर नि:शुल्क पंजीकरण कर आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से जोड़ा जा रहा हैं ।
जिला ग्रेवांस मैनजर आयुष्मान भारत अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा के प्रचार के तहत विगत 10 मार्च से शुरू हुए अभियान के लिए जिले में 30 कैंप लगाए गए, जिसके तहत अब तक 17800 पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए जा चुके हैं और लगभग 70000 लाभार्थी परिवार को कवर किया जा चुका है ।
इस पखवाड़ा में लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी जनसेवा केंन्द्र एवं चिन्हित हॉस्पिटल में कोई राशि नहीं ली गयी । प्रत्येक लाभार्थी को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया गया । सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदारों द्वारा राशन लेने आये आयुष्मान पत्र धारकों की सूची से मिलान कर ऑनलाइन पंजीकरण कर राशन दिया गया।
इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता द्वारा माइक्रोप्लान के तहत ब्लॉक स्तरीय पर सघन रूप से अभियान चला कर आयुष्मान पत्र धारकों को उनके आधार के साथ ऑनलाइन पंजीकरण किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*