जिले में 15 अगस्त के मद्देनजर शुरू हुयी चेकिंग, देखिए जांच पड़ताल की तस्वीरें
चंदौली जिले में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जिले में सभी भीड़भाड़ वाली जगहों और सरकारी कार्यालयों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस के जवान हर जगह चौकन्ने होकर हर जगह तलाशी ले रहे हैं तथा मेटल डिटेक्टर से तमाम तरफ की जांच पड़ताल कर रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर भी जांच पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा सड़कों पर पुलिस भी सक्रिय है तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग कर रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज 14 अगस्त को कचहरी के सुरक्षा प्रभारी के नेतृत्व में कचहरी परिसर में चेकिंग टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं की आकस्मिक चेकिंग की गई तथा सभी को सतर्कता व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*