जानिए भारतीय रेलवे के स्पेशल ट्रेन से कैसे कर सकते है दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा
चंदौली जिले मे इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार उद्यमी बिहार से पर्यटकों की विशेष मांग पर पटना से दक्षिण भारत के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गयी है। यह ट्रेन 20/10/2021 से राजगीर से खुलेगी और दक्षिण भारत के साथ-साथ वाराणसी दर्शन के बाद वापस फिर राजगीर आ जाएगी।
बताते चलें कि बिहार के यात्रियों के विशेष मांग पर इस ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा चलाने का फैसला लिया गया है। जिसका प्रतिदिन का किराया ₹900 पर प्रति व्यक्ति से लिया जाएगा । यह ट्रेन 20 अक्टूबर 2021 को राजगीर से खुलेगी और नालंदा, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीनदयाल जंक्शन होते हुए तिरुपतिबालाजी, मदुरई मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम मे राम नाथ स्वामी मंदिर तथा कन्याकुमारी टैंपल और विवेकानन्द राँक, त्रिवेंद्रम और काशी दर्शन के तीर्थ स्थान के दर्शन कराते हुए 2 नवंबर 2021 को वापस लौट आएगी। यह पूरी यात्रा 13 रात और 14 दिन की होगी । इसका कुल किराया सभी कर के साथ ₹13230 निर्धारित किए गए हैं ।
इस यात्रा में पर्यटकों को पीपर क्लास की यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड एवं टूर एस्कॉर्ट तथा मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध रहेंगे । बुकिंग की इच्छुक पर्यटन यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTCओमा टावर चौथा सर पश्चिम गांधी मैदान पटना या दूरभाष संख्या 977144013 से प्राप्त कर सकते हैं ।
इसके अलावा IRCTC की व्यवसाइट आईआरटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं । या आईआरटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करवा सकते हैं । विस्तृत यात्रा की जानकारी कार्यालय विवरणिका से प्राप्त किया जा सकता है ।
इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरटीसी राजेश कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था यात्रियों के लिए दी जा रही है । जो कि इंडियन रेलवे के माध्यम से दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का का भ्रमण करना व दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका प्रदान किया गया है । जिस की बुकिंग भी प्रारंभ कर दी जा रही है ।
इस दौरान अमित प्रकाश एरिया अफसर IRCTC/DDU, मनीष कुमारIRCTC/DRN, संजीव कुमार टूरिज़्म विभाग आदि लोग संमलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*