माधोपुर में एक्सीलेंस सेंटर पर अब शुरू होगा काम, निर्माण कार्य के लिए 1.76 करोड़ रुपये की मंजूरी
इंडो-इजराइल के इस प्रोजेक्ट पर फिर हुयी चर्चा
शिलान्यास के बाद से उपेक्षित है सेंटर
एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण से होगा चंदौली व आसपास के किसानों को लाभ
चंदौली जिले के माधोपुर में इंडिया व इजराइल के सहयोग से एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में निर्माण के बाबत सिविल वर्क के लिए नींव की खोदाई कार्य कराया जा रहा है। सेंटर के निर्माण के लिए शासन ने 1.76 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। स्वीकृत धनराशि से प्रशासनिक भवन और बाउंड्रीवाल यानि सिविल वर्क का कार्य शुरू हो गया है। सेंटर के निर्माण में देश के साथ ही इजराइल की तकनीकी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। शासन की मंशा है कि धान व गेहूं के उत्पादन में अग्रणी जिले को सब्जी उत्पादन में भी बेहतर बनाया जा सके, ताकि अन्नदाताओं की आय में बढ़ोतरी हो सके।
दरअसल, माधोपुर में एक्सीलेंस सेंटर के निर्माण का कार्य धन के अभाव में आरंभ नहीं हो पा रहा था। जबकि उद्यान विभाग की ओर से सिविल वर्क के लिए पूर्व में ही शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया था। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद शासन से धन अवमुक्त हो गया है। सेंटर में सब्जी की नर्सरी तैयार करने के लिए निदेशालय की ओर से टेंडर की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।
आपको बता दे कि बीते वर्ष 14 जुलाई को इजराइल की टीम ने माधोपुर गांव का जायजा लिया था। टीम के सदस्यों ने सभी पहलुओं की जांच की थी। उनकी से संस्तुति के बाद इंडो-इजराइल एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण कार्य आरंभ है। इंडो इजराइल सेंटर के निर्माण में पहले सिविल वर्क मसलन ट्रेनिंग हाल, प्रशासनिक कक्ष, आवास आदि का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से कार्य कराया जा रहा है।
एक्सीलेंस सेंटर में तैयार होगी सब्जी की नर्सरी
लगभग दस करोड़ की लागत से बनने वाले एक्सीलेंस सेंटर में सब्जी की नर्सरी तैयार की जाएगी। अत्याधुनिक तकनीकी के जरिए बीज तैयार किया जाएगा। इससे किसानों को काफी लाभ होगा। किसानों को बीज के साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा
इस सम्बंध में जिला उद्यान अधिकारी एसपी वर्मा ने बताया कि सेंटर के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में निर्माण के बाबत सिविल वर्क के लिए नींव की खोदाई कार्य कराया जा रहा है। सेंटर के निर्माण के लिए शासन ने 1.76 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। सिविल वर्क के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। सेंटर के बनने से अन्नदाताओं को लाभ मिलेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*