कटसिला में सड़क किनारे घायल पड़े हैं दो बछड़े, कौन करेगा इनकी मदद
जानवरों को पकड़कर गौशाला में भेजने की मांग
दो बछड़े घायल अवस्था में पड़े हैं सड़क किनारे
बिना भोजन पानी के बीत गए हैं 12 घंटे
चंदौली जिले के नेशनल हाईवे पर अक्सर लावारिस जानवर सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं और वहां किनारे पड़कर तड़पते रहते हैं, जबकि शासन का फरमान है कि कोई भी लावारिस जानवर सड़क पर घूमता हुआ नजर नहीं आना चाहिए। पिछले कई दिनों से इस बारे में शिकायतें भी मिल रही थीं और जानवरों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था।
आज एक बार फिर सुबह से दो बछड़े घायल अवस्था में कटसिला के पास सड़क के किनारे पड़े हुए हैं। इसके लिए कई बार पशु चिकित्सा अधिकारी और अन्य अधिकारियों के नंबर पर फोन करके जानकारी देने की कोशिश की गई, लेकिन किसी अधिकारी ने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।
जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है कि इस मामले को दिखवाएं और लावारिस घूम रहे जानवरों को पकड़कर गौशाला में भेजने की कृपा करें। साथ ही सड़क के किनारे घायल अवस्था में तड़प रहे इन बेजुबान जानवरों को इलाज के लिए संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*