पिकप से घायल सोमारू राम की अस्पताल में मौत, रो रहे परिजन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के बबुरी इलाके में खुद के वाहन से दबकर कमती गांव निवासी सोमारू राम की इलाज के दौरान मौत बुधवार को गई। इस घटना से गांव में रह रहे परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम सोमारु दरवाजे पर खड़ी अपनी पिकअप स्टार्ट कर नीचे उतर कर वाहन के पीछे जाकर किसी से बात करने लगे तभी गांव के ही एक युवक ने वाहन में बैठकर बैक गियर लगा दिया। इससे पिकप के पीछे खड़े सोमारू गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इसके बाद मौके पर मौजूद युवक वहां से भाग गया। उधर लहूलुहान सोमारु की हालत गंभीर देख आनन फानन में परिजन जिला चिकित्सालय ले गए। इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर सोमारु की सांसें थम गईं। इलाज के दौरान मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*