माटीकला टूल किट्स के लिए 26 को होगा साक्षात्कार, 11 बजे विकास भवन पहुंचे अभ्यर्थी
ऑनलाईन मांगे गए आवेदन पत्रों के आधार पर होगा चयन
26 को विकास भवन में होगा साक्षात्कार
जानिए क्या-क्या लेकर जाना है इंटरव्यू में अनिवार्य
चंदौली जिले के जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से माटीकला का कार्य करने वाले लोगों को पॉवर टूल किट्स दिए जा रहे हैं, ताकि वह इसका लाभ उठाकर अपने लिए स्वरोजगार पैदा कर सकें और अपनी आय बढ़ा सकें। इसके लिए सभी पत्र आवेदन करने वाले लोगों को 26 अगस्त को विकास भवन में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
खादी ग्रामोद्योग अधिकारी गिरिजा प्रसाद ने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 साल से 55 साल के बीच है। वे अपने मूल दस्तावेजों के साथ-साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और राशन कार्ड के साथ विकास भवन चंदौली में पहुंचकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन पत्रों के आधार पर साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी के द्वारा विकास भवन सभागार में किया जाएगा। ऐसे में समस्त आवेदन करने वाले लोग समय से वहां पहुंचकर माटी कला टूल किट्स को पाने के लिए तैयारी कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*