जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इम्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी के चेयरमैन ने की जल मिशन योजना के अफसरों की शिकायत, कमिश्नर रहे मौन

 


चंदौली जिले में जल जीवन शक्ति मिशन के तहत जनपद के चकिया और नौगढ़ में पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य काफी सुस्त से किया जा रहा है, जिसके संबंध में सहयोगी एजेंसी के चेयरमैन ने अधिकारियों की कमिश्नर से शिकायत कर दी, लेकिन कमिश्नर साहब ने शिकायत को अनसुना कर दिया।


बताते चलें कि सोमवार को जल जीवन मिशन के चकिया और नौगढ़ के इम्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में कमिश्नर दीपक अग्रवाल से मुलाकात करके जिले के अफसरों की कार्य शैली पर सवाल खड़ा किया और अधिकारियों कि लापरवाही व सुस्ती से कमिश्नर साहब को अवगत कराया।


विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस दौरान समस्या सुनने के बाद भी कमिश्नर अफसरों पर ही मेहबान दिखे और इम्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह की बात को कोई खास तवज्जो नहीं दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*