जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण
चंदौली जिले में आज जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट चन्दौली द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर चन्दौली नगर के गौतम नगर व ग्राम फुटिया में संस्था के सदस्य व पदाधिकारी के देख रेख में जगह जगह फल व छायादार वृक्ष के पौधा जिसमे आम,जामुन,शीशम, शौगवान व चिलबिल के पौधे लगाए गए इस मौके संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी, सचिव प्रियंका सोनी, कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा व सहयोगी राजीव मौर्य, सुरेंद्र प्रजापति, विरेन्द्र,प्रशंसा सिंह,प्रियांशी व मंगल प्रजापति उपस्थित होकर इसके देख रेख का प्रण लिया और आगे भी पौधा लगाने का सपथ लिया।
दूसरी तरफ आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान MNNIT इलाहाबाद के छात्रों द्वारा संस्थान में वृक्षारोपण कर लोगो पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का सन्देश दिया गया व साथ ही साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने का सन्देश दिया गया ।इस अवसर पर जन सहयोग संस्थान के सदस्य प्रियांशु कुमार , प्रकाश कुमार यादव , रोहित, करण यादव , मयंक , हरेंद्र , संदीप , राहुल और सेलेंद्र उपस्थित थे ।
तीसरी तरफ नीति आयोग सहयोगी
संस्था विश्व पर्यावरण संरक्षा प्रतिबद्धता के 50 वर्ष पूर्ण होने पर वैश्विक स्तर पर जहाँ पूर्ण विश्व केवल एक धरती का सन्देश उत्सव माना रहा है।इसी आलोक में विश्व पर्यावरण दिवस को नीति आयोग सहयोगी संस्था पीरामल फॉउंडेशन व हेल्पिंग नेचर फॉउंडेशन ने विकास खंड नियामताबाद के ग्राम पटनवा में सामुहिक स्वच्छता और वृक्षारोपण गतिविधियों का क्रियान्वयन कर जिला स्तर पर पर्यावरण संरक्षा का संदेश दिया।पर्यावरण संरक्षा हेतु सामुदायिक सहभागिता को प्रेरित करने हेतु युवाओं ने समुदाय में पर्यावरण संरक्षक बने की शपथ ग्रहण किया। ग्राम प्रधान रमा शंकर यादव जी ने समुदाय के बीच वृक्ष की महत्ता, जल जीवन मिशन,स्वच्छ वातावरण हेतु सामूहिक प्रतिबद्धता पर विचार रखे।
साथ ही ग्राम प्रधान जी व हेल्पिंग नेचर फॉउंडेशन के अध्यक्ष रवि शंकर पाण्डेय और हिमाशु दुबे ,अनिल शुक्ला जी ने पीरामल फाउंडेशन टीम के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षा के संदेश हेतु वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के अजय सिंह ,दिलीप सिंह,मुकेश सिंह, प्रवीण मौर्य ,अरविंद गुप्ता और हेल्पिंग नेचर फॉउंडेशन की समस्त टीम व ग्रामवासी उपस्थित रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*