जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनसहयोग संस्थान का किशोरी बालिका अभियान, स्कूल वापसी हेतु सामुदायिक सहभागिता पर अभिमुखीकरण

जिले में नीति आयोग सहयोगी संस्था पीरामल फॉउंडेशन व जन सहयोग संस्थान के  संयुक्त तत्वाधान में चंदौली ज़िले के अति पिछड़े व मलिन बस्ती मझवार व भदल पूरा में किशोरी बालिकाओं के स्कूल वापसी पर सामुदायिक बैठक का आयोजन
 
ज़िले के अति पिछड़े व मलिन बस्ती मझवार व भदल पूरा में किशोरी बालिकाओं के स्कूल वापसी पर सामुदायिक बैठक

चंदौली जिले में नीति आयोग सहयोगी संस्था पीरामल फॉउंडेशन व जन सहयोग संस्थान के  संयुक्त तत्वाधान में चंदौली ज़िले के अति पिछड़े व मलिन बस्ती मझवार व भदल पूरा में किशोरी बालिकाओं के स्कूल वापसी पर सामुदायिक बैठक का आयोजन हुआ।

balk nitin aayog

जिसका उद्देश्य बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण ,लैंगिक समानता, गुणवत्ता परक शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य के संदर्भ में जागरूक करना साथ ही समुदाय को भी शिक्षित करना की वह किशोरी बालिकाओं के प्रति चली आ रही रूढ़तावादी सोच से बाहर निकले व उनके विकास में महती भूमिका अदा करे।

इस आयोजन  के दौरान किशोरियों ने स्कूल वापसी ,स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण  विषय पर चित्रकारी कर पूर्वाग्रहो को तोड़ों का संदेश दिया। इसके साथ ही किशोरियों व समुदाय ने मानव श्रृंखला बना निरतंर विद्यालय जाने व अपने आपपास की बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने का व पर्यावरण को संरक्षित करने का शपथ ग्रहण किया।

इस अवसर पर जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी,मृत्युजंय कुमार और  पीरामल फाउंडेशन के मुकेश सिहं ,दिलीप सिंह व अन्य अभिवावक व समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*