जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएशन तक के युवाओं को मिल सकती है नौकरी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

इस दौरान नौकरी पाने वाले को 11,200  रुपए प्रतिमाह की नौकरी दी जा सकती है। इसके अलावा काम करने वाले को पीएफ, बोनस ,ग्रेजुएटी, ईएसआई जैसी सुविधाओं का भी प्राविधान है।
 

वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड करेगा भर्ती

  हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए मौका

सेवायोजन कार्यालय चंदौली के कैम्पस में 19 अगस्त को होगी भर्ती

चंदौली जिले के जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित शिविर में हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएशन तक के युवाओं को नौकरी करने का मौका मिलने वाला है। अगर आपको नौकरी की तलाश है और आप नौकरी करना चाहते हैं तो आपकी तलाश अब दौली जिले के जिला सेवायोजन कार्यालय में पूरी हो सकती है, क्योंकि चंदौली सेवायोजन कार्यालय में 19 अगस्त दिन शनिवार को वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा युवाओं को नौकरी देने के लिए कैंप लगाया जा रहा है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि इस दौरान नौकरी पाने वाले को 11,200  रुपए प्रतिमाह की नौकरी दी जा सकती है। इसके अलावा काम करने वाले को पीएफ, बोनस ,ग्रेजुएटी, ईएसआई जैसी सुविधाओं का भी प्राविधान है।

 यह कैंप सेवायोजन कार्यालय चंदौली के कैम्पस में 19 अगस्त दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाना है। इसमें प्रतिभाग करने वाले युवा अपने समस्त शैक्षणिक प्रपत्र के साथ समय से उपस्थित हो सकते हैं। उपरोक्त जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*