पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य आवश्यक मुद्दों की लड़ाई संयुक्त बैठक, यह है प्लान
चंदौली जिले में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच जनपद इकाई चन्दौली की एक अति आवश्यक बैठक आज दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को मंच के आदरणीय जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी महोदय के सभागार कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य आवश्यक मुद्दों की लड़ाई संयुक्त रूप से लड़ रहे सभी संगठनों के सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस बैठक में आगामी 28 अक्टूबर को प्रस्तावित एकदिवसीय धरने के सफल क्रियान्वयन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में उपस्थित समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण ने बारी-बारी से अपने विचार रखे व सभी ने एक स्वर में साथ रहकर अपनी माँगों के पूरा होने तक अनवरत संघर्ष करने का संकल्प लिया।
बैठक में सत्यमूर्ति ओझा, जफर अहमद, अखिलेश मिश्र, रामइच्छा सिंह, सच्चिदानंद पाण्डेय, राकेश कुमार, अमरनाथ सिंह पटेल, कैलाश प्रसाद, उपेंद्र बहादुर सिंह, डॉ0 संजय सिंह, अशोक सिंह, वेद प्रकाश वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अश्विनी श्रीवास्तव, रामपरवेश यादव, अतुल सिंह, नरेंद्र प्रताप, जैद अहमद, सत्येंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार सिंह, शाहबाज़ आलम, लक्ष्मण प्रसाद, इमरान अली, विवेक सिंह, विकास यादव, गिरीश, अजीत यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन श्रवण कुमार महासचिव चन्दौली ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*