जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़े 27 जानवर, रामपुर का तस्कर भी गिरफ्तार

सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक ट्रेलर से कुल 27 जिन्दा गोवंशों को बरामद करते हुए एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। 
 

ट्रेलर से 27 जिन्दा गोवंश बरामद

एक पशु तस्कर हुआ गिरफ्तार

रामपुर जिले के कमौरा गांव का रहने वाला है कल्लू खां

 

चंदौली जिले में अपराधियों एवं तस्करों पर लगातार शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक ट्रेलर से कुल 27 जिन्दा गोवंशों को बरामद करते हुए एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के फरमान पर प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा व उनके द्वारा गठित टीम ने 27 राशि गोवंशों को क्रूरतापूर्वक ट्रेलर में लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाने की कोशिश की जा रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर एनएच 02 हाईवे पुलिस बूथ के पास से एक ट्रक ट्रेलर संख्या यूपी 22 टी 5880 को चेक किया गया तो चालक सीट के बगल में बैठा व्यक्ति पुलिस की चेकिंग देख वाहन से कूदकर फरार हो गया था। चालक सीट पर बैठे व्यक्ति व पशु तस्कर को पकड़ा गया।  पकड़े गये वाहन ट्रक ट्रेलर से कुल 27  जिन्दा गोवंश बरामद हुए, जिसमें 19 सांड या बैल व 8 गाय बरामद हुए। 

इसके बाद गिरफ्तार एक पशु तस्कर को थाने लाकर उसके विरूद्ध सैयदराजा  थाने में  मुकदमा अपराध संख्या  239/2023 धारा 35/ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की  गयी। पकड़े गए अभियुक्त का नाम कल्लू खाँ पुत्र अमहद खाँ है। यह रामपुर जिले के  कमौरा गांव का रहने वाला है। 

kallu khan arrested


  
इसको पकड़ने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सत्य नरायाण मिश्रा, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह,     उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खाँ, हेडकांस्टेबल विपलेश राय, चक्रवर्ती प्रताप सिंह, देवेन्द्र मौर्या व अजय पटेल शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*