अभिषेक हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की निदेशिका की याद में, की गई गरीबों की सेवा
अभिषेक हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की निदेशिका की पुण्यतिथि
कंचन यादव की तीसरी पुण्यतिथि आज
श्रद्धांजलि सभा व भंडारे का आयोजन
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित अभिषेक हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की निदेशिका कंचन यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए गरीबों की सेवा के साथ उनको याद किया गया।
आपको बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित अभिषेक हॉस्पिटल एवम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की निदेशिका कंचन यादव की गत तीन वर्ष पूर्व आकस्मिक निधन हो गया था, जिनकी यादगार के कालेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वर्गीय कंचन यादव को श्रद्धांजलि देते हुए अस्पताल के निदेशक डॉक्टर संजय यादव ने गरीबों में कंबल, वस्त्र वितरण के साथ निशुल्क चिकित्सा सेवा भी किया।
अभिषेक हॉस्पिटल एवम नर्सिंग इंस्टीट्यूट की निर्देशिका कंचन यादव की तीसरी पुण्यतिथि थी और उनको याद करके गरीबों की सेवा की जा रही है। आगे भी उनके पुण्यतिथि पर गरीबों की सेवा के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर आए लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*