करौली डायग्नोस्टिक्स ने चंदौली में सुविधा केंद्र का किया शुभारंभ, मिलेंगी ये सुविधाएं
रोगों की जांच के लिए नया केन्द्र शुरू
करौली डायग्नोस्टिक्स की मदद से खुला केन्द्र
चंदौली में सुविधा केंद्र का किया गया शुभारंभ
चंदौली जिले में करौली डायग्नोस्टिक्स ने अपने सुविधा केंद्र का शुभारम्भ आशीर्वाद बिल्डिंग में किया गया है, जिसमें उद्घाटन समारोह में लोगों का थायराइड, सीबीसी और शुगर की जांच फ्री में किया गया।
बताते चलें कि किदवई नगर के आशीर्वाद बिल्डिंग में स्टेशन के सामने जी टी रोड चंदौली करौली डायग्नोस्टिक्स ने अपने सुविधा केंद्र का शुभारम्भ किया है।
इसका उद्घाटन मालिक आशीष ने अपनी पुत्री ताश्वी से करा कर एक मिसाल कायम किया। उद्घाटन के शुभ अवसर पर Thyroid, CBC और शुगर की जांच मुफ्त में की गई।
इस सुविधा केंद्र के मालिक आशीष ने बताया कि यहाँ एक ही छत के नीचे मरीजों को हर तरह के पैथोलॉजी के जांच की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही साथ यहाँ से बुकिंग करवा कर मरीज वाराणसी स्थित करौली डायग्नोस्टिक के किसी भी सेण्टर मैं अपना रेडियोलोजी की जांच जैसे की एमआरआई, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड करवा सकते है। इस अवसर पर करौली डायग्नोस्टिक्स की टीम भी वहां मौजूद थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*