जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

करौली डायग्नोस्टिक्स ने चंदौली में सुविधा केंद्र का किया शुभारंभ, मिलेंगी ये सुविधाएं

इसका उद्घाटन मालिक आशीष ने अपनी पुत्री ताश्वी से करा कर एक मिसाल कायम  किया। उद्घाटन के  शुभ अवसर पर Thyroid, CBC और शुगर की जांच मुफ्त में की गई।
 

रोगों की जांच के लिए नया केन्द्र शुरू

करौली डायग्नोस्टिक्स की मदद से खुला केन्द्र

चंदौली में सुविधा केंद्र का किया गया शुभारंभ


चंदौली जिले में करौली डायग्नोस्टिक्स ने अपने सुविधा केंद्र का शुभारम्भ आशीर्वाद बिल्डिंग में किया गया है, जिसमें उद्घाटन समारोह में लोगों का थायराइड, सीबीसी और शुगर की जांच फ्री में किया गया।

Karauli Diagnostics Center

बताते चलें कि किदवई नगर के आशीर्वाद बिल्डिंग में स्टेशन के सामने जी टी रोड चंदौली करौली डायग्नोस्टिक्स ने अपने सुविधा केंद्र का शुभारम्भ किया है।
इसका उद्घाटन मालिक आशीष ने अपनी पुत्री ताश्वी से करा कर एक मिसाल कायम  किया। उद्घाटन के  शुभ अवसर पर Thyroid, CBC और शुगर की जांच मुफ्त में की गई।

Karauli Diagnostics Center

इस सुविधा केंद्र के मालिक आशीष ने बताया कि यहाँ एक ही छत  के नीचे मरीजों को हर तरह के पैथोलॉजी के जांच की सुविधा मिलेगी।  इसके साथ ही साथ यहाँ से बुकिंग करवा कर मरीज वाराणसी स्थित करौली डायग्नोस्टिक के किसी भी सेण्टर मैं अपना रेडियोलोजी की जांच जैसे की एमआरआई, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड करवा सकते है। इस अवसर पर करौली डायग्नोस्टिक्स की टीम भी वहां मौजूद थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*