नाबालिग लड़की लेकर भागा था कयूम सलमानी, गिरफ्तार करते ही लड़की हुयी बरामद
सैयदराजा पुलिस को मिली सफलता
नाबालिक लड़की को भगाने वाला अरेस्ट
बरामद हो गयी लापता लड़की
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। सैयदराजा का रहने वाला ये आरोपी एक लड़की को लेकर भागा था।
बताया जा रहा है कि जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैयदराजा पर गठित टीम द्वारा अपराध की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान लड़की को भगाने वाले को धर दबोचा है।
पुलिस ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र अपने सहयोगी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह मय हमराहियान द्वारा पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 91/2024 धारा 363/366 भारतीय दंड विधान तथा 7/8 पाक्सो एक्ट में नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को आज गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपहृता की बरामदगी भी की गयी है।
इस अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम कयूम सलमानी पुत्र बदरूद्दीन निवासी सुदाँव थाना सैयदराजा जनपद का रहने वाला है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रूपनरायण सिंह, कांस्टेबल अजय पटेल, महिला कांस्टेबल अर्चना त्रिपाठी सम्मलित रही ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*