खगवल गांव में बिजली विभाग का खेल, जानिए वहां का हाल..!
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
उत्तर प्रदेश सरकार में चन्दौली जनपद के बिजली विभाग के अधिकारी मस्त हैं। जनता के शिकायतों का निस्तारण करने के लिए उनके पास समय ही नहीं है। उनके अधीनस्थ कर्मचारी लोग जो रिपोर्ट बना दिए। उसको वो अधिकारी आंख बन्द करके आगे के अधिकारियों को भेज दे रहे हैं।
ऐसा ही एक प्रकरण ग्राम सभा खगवल जो कि सकलडीहा विकास खण्ड के अन्तर्गत आता है। यहां के निवासी व पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत सौरभ श्रीवास्तव ने करीब दर्जनों बार अपने ग्राम सभा में लगे जर्जर विद्युत पोल व विद्युत तारों को बदलवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत कि श्रीवास्तव का कहना है ग्राम सभा में जब प्रथम बार विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युतीकरण हुआ था।
उसी समय के लकड़ी के विद्युत पोल लगे हुए है जिसको बदलवाने हेतु इन्होंने जे ई से लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री तक को शिकायत लिख दिया।
परन्तु आज तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। इन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2011 में अवर अभियंता रहे चन्दौली के धर्मेन्द्र कुमार मल ने 5 विद्युत पोल स्वीकृति किया था। जिसको इन्होंने अपने निजी खर्चे से साहूपुरी स्टोर से लाकर कुछ दूर तक के लकड़ी के विद्युत पोल को बदलवाया था और तब से लेकर अब तक शेष बचे विद्युत पोल लकड़ी के जिसको बदलवाने हेतु इन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया ।
मगर आज तक पोल बदले नहीं गए, जबकि अवर अभियंता ने शिकायतकर्ता के शिकायत संख्या 40019620005846 पर यह रिपोर्ट लगा कर भेज दिया कि विद्युत पोल को बदलवाकर आपूर्ति चालू कर दी गई है, जबकि मौके पर कोई अधिकारी गया भी नहीं था अब यह देखना है कि इस समस्या का समाधान कब तक होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*