किसानों की पाठशाला में पराली को खाद बनाने की दी गई जानकारी, अब आधुनिक तरीके से होगी कृषि
चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के कल्याणपुर ग्राम सभा में कृषि कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों की पाठशाला शुरू हुई है ।
बताते चलें कि कल्याणपुर ग्राम सभा में किसानों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के किसानों द्वारा किसान योजना के तहत मिलने वाले लाभकारी योजनाओं को बताया गया । वहीं तकनीकी ढंग से कृषि करने के लिए किसानों को पाठशाला में प्रोत्साहित किया गया । जिसमें पराली सदुपयोग करने तथा उसे खाद के रूप में प्रयोग करने के बारे में भी कृषि पाठशाला में जानकारी दी गई ।
इस दौरान ग्राम सभा के ग्राम प्रधान गौतम तिवारी ग्राम पंचायत सदस्य के साथ ही साथ किसानों ने भी इस पाठशाला में उपस्थित होकर लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और आगामी कृषि को आधुनिक तरीके से करने का निर्णय लिया।
इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में शैलेंद्र सिंह ने किसानों की पाठशाला को चलाने का कार्य किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*